Thursday 29 October 2015

सोने में क्यों है गिरावट?? इस हफ्ते में सोना 1.5 फीसदी क्यों टूटा ?? जानिए हमारे एक्सपर्ट की राय|

सोना 3 हफ्ते के निचले स्तर पर, भाव $1150 के नीचे...
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। दिसंबर महीने में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका से कॉमैक्स पर सोने का भाव तीन हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। साथ ही क्रूड कीमतों में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिल रही है। नायमैक्स पर भाव डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है।

इस हफ्ते में सोना 1.5 फीसदी टूटा....
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में लगातार दबाव जारी है। कॉमैक्स पर सोने ने 1145 डॉलर प्रति औंस का स्तर छुआ है, जो कि 9 अक्टूबर के बाद का. का सबसे निचला स्तर है। साथ ही इस हफ्ते में कीमतें 1.5 फीसदी टूट चुकी है। जो कि 28 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोने का भाव 0.10 फीसदी गिरकर 1146 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, चांदी मामूली तेजी के साथ 15.50 डॉलर प्रति औंस के ऊपर आ गई है।

सोने में क्यों है गिरावट.... 
कमोडिटी एक्सपर्ट कहते है कि दिसंबर महीने में अमेरिकी में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से डॉलर इंडेक्स में बड़ा उछाल आया है। यह ढ़ाई महीने के ऊपरी स्तर पर आ गया है। डॉलर इंडेक्स में तेजी के चलते ही सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट है।

क्रूड में गिरावट....
शुक्रवार के सत्र में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। दरअसल अमेरिका में आए कमजोर आर्थिक आंकड़ों से डिमांड की चिंताएं फिर से गहरा गई है। जिसका असर क्रूड की कीमतों पर है। नायमैक्स पर क्रूड का भाव 0.50 फीसदी गिरकर 46 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 49 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड हो रहा है। फॉर मोरे ट्रेडिंग कॉल्स एंड टिप्स ज्वाइन आवर सर्विसेज टुडे एंड गेट प्रॉफिटेबल टिप्स एंड यार्न मोर प्रॉफिट। Visit http://www.wellworthresearch.com/
#Best_Commodities_Tips, #Accurate_Gold_Silver_Tips, #Online_Commodity_Trading_,Tips, #Commodity_Trading_Strategies_In_India, Best_Commodity_Tips_Provider, #Commodity_Tips_Free_Trial

Tuesday 27 October 2015

Today's Commodity news Updates From WellWorthResearch | Join Best Trading Tips Today


सोने की कीमतों में आगे और गिरावट आ सकती है। जीएफएमएस गोल्ड सर्वे 2015 में अनुमान दिया गया है कि ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें दिसंबर तक 75 डॉलर. गिरकर 1100 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक अमेरिकी में दरों की बढ़ोत्तरी के स्तर और समय को लेकर तस्वीर साफ नहीं होती है, तब तक कीमतों में दबाव देखने को मिलेगा.

क्यों आएगी सोने में गिरावट... 
रिपोर्ट के मुताबिक फेडरल रिजर्व के फैसले में अनिश्चितता, अमेरिका में महंगाई दर का स्तर और गोल्ड को लेकर निवेशकों के बीच कमजोर सेंटीमेंट्स से कीमतों में दबाव देखने को मिलेगा। जुलाई से सितंबर के दौरान गोल्ड कीमतें औसतन 1124 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर रहीं थीं। हालांकि इस दौरान ग्लोबल डिमांड में पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ये डिमांड खास तौर पर बैंकों और सरकारी सेक्टर की तरफ से देखने को मिली। वहीं रिटेल निवेशकों ने सोने के बार और क्वाइन.निवेशकों ने सोने के बार और क्वाइन में निवेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोने के सप्लाई ज्यादा होने से डिमांड बढ़ने का कीमतों पर असर देखने को नहीं मिला जुलाई सितंबर के दौरान सोने के खदानों में प्रोडक्शन 1 फीसदी बढ़ा है।... 
अधिक शेयर मार्किट  समाचार अपडेट के लिए हमसे जुड़ें आज ही |

Join Our Services Of Commodity, Equity, Nifty, Ncdex Services On Affordable Prices And Earn More Profit Daily. Visit Our Website www.wellworthresearch.com




Monday 26 October 2015

Trading Tips Updates For Today | Accurate Trading Tips

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी, बीएसई-एनएसई तेजी के साथ खुले........

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी का रूख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 50.23 अंकों की तेजी के साथ 27,521.04 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.50 अंकों की तेजी के साथ 8,301.95 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.23 अंकों की तेजी के साथ 27,575.04 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.20 अंकों की तेजी के साथ 8,333.65 पर खुला।

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे.

              Click On Free Trial Hurry Up!!


Fill Free Trail Form Here & Earn More and More Profit Hurry Up Dont Miss The chance